Weather: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते यूपी में मौसम थोड़ा बदलने लगा है। अप्रैल से शुरू चिलचिलाती तीखी गर्मी से मई के दूसरे हफ्ते में थोड़ी रहत मिलने लगी है। राहत देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम ऐसा ही रहने वाला है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक गुरूवार यानि आज पूरे प्रदेश में लू से राहत रहेगी। वहीँ बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जो अगले दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है। हालांकि इन सबके बाद भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम बदलने का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। दिन के तापमान में गिरावट होने से रात को हवा ठंडी हो गई और मौसम सुहावना हो गया।