UP Weather: गर्मी के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के चलते लोग बेहद ही परेशान हैं. दिन में गर्मी का पारा 40-42 डिग्री तक पहुंच रहा है. यहीं कुछ जगहों पर लोग गर्मी से झुलस रहे हैं, तो कुछ जगहों पर राहत देखने को मिल रही हैं, हालाँकि कुछ दिनों से पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज हवाएं तो चल रही हैं, लेकिन अभी भी गर्मी के तापमान में कमी देखने को नहीं मिली है. मौसम विभाग के द्वारा आज शुक्रवार की सुबह बादलों के साथ ही साथ दिन में धूप खिलने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:- Akshaya Tritiya: आज मनाई जा रही है अक्षय तृतीया, जानें महत्व, पूजा मुहूर्त
मौसम विभाग के अनुमान अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं कयास लगाये जा रहें हैं, कि रात के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ वर्षा भी हो सकती है. आज शुकवार कि सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया है. सूचना के अनुसार बूंदाबांदी और वर्षा के बाद थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है. हालाँकि अभी भी कुछ जगहों पर गर्मी का बुरा असर देखने को मिल रहा.