Lok Sabha 2024: देश में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है जिसमें चार चरणों के मतदान हो चुके है. पांचवें चरण के मतदान को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां खूब प्रचार- प्रसार कर रही है. सत्ता को पाने के लिए नेताओं की बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग माफियाओं और आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं इस गठबंधन को सबक सिखाने का जनता के पास सुनहरा अवसर है. सभी लोग सोच समझ के वोट डालने जाएँ.

आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंचल महाविद्यालय में लोकसभा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और बाराबंकी जिले की जनता से अपील की है कि वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजरानी के समर्थन में वोट करके विपक्ष को उनकी औकात याद दिला दें.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *