Lok Sabha Elections : आज यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इस चरण में कुल 130 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर आज यानी 13 मई को की जानी वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर मतदाता सूची और मतदाताओं के पहचान पत्र में मामूली फर्क है, तो उसे नजरअंदाज करते हुए निर्णय लें। बशर्ते, मतदाता वही व्यक्ति हो। उन्होंने बताया कि, मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।
यह भी पढ़ें : राशिफल: वृषभ राशि का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, भाग्य का साथ मिलेगा
रिणवा ने बताया कि, चौथे चरण की लोकसभा सीटों पर 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं। उन्होंने बताया कि, चौथे चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता मतदान करेंगे। इस चरण में शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा सुरक्षित, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीटें और ददरौल विधानसभा उप चुनाव शामिल है। सीईओ रिणवा ने बताया कि मतदान के दिन आपात स्थितियों के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी है।