मोहनलालगंज: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. मोहनलालगंज के मस्तीपुर की रहने वाली छात्रा शोभा द्विवेदी ने मेहनत जज्बे के साथ वो करिश्मा कर दिखाया जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. शोभा द्विवेदी ने क्लास 10 में 91.6% स्कोर किया हैं. मालूम हो कि शोभा द्विवेदी ने अपनी पढाई Skd Academy लखनऊ से की है. शोभा की सफलता से उनके परिजन काफी खुश हैं और घर में जश्न का माहौल है. अपनी सलफता का राज बताते हुए शोभा ने कहा, “मैं दिन में रोज 10 घंटे पढ़ाई करती थी और अनुशासन में रहती थी. शोभा द्विवेदी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.
शोभा द्विवेदी ने बताया सफलता का राज
शोभा ने इस मेहनत की सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज द्विवेदी और माता को दिया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ मेंटली रूप से प्रिपेयर करने के लिए परिजनों ने उनको बहुत सपोर्ट किया है. समय-समय पर कोचिंग लेकर उन्होंने इस सफलता को हासिल किया है. शोभा ने बताया कि जो लोग एग्जाम में अच्छे अंक लाना चाहते हैं, वह हार्डवर्क करें. जो कमियां हैं, उनको पहचान कर दूर करने की कोशिश करें.