लखनऊ। दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने मगंलवार की देर रात मोहनलालगंज कोतवाली में मोहनलालगंज व नगराम का अदर्ली रूम लिया।डीसीपी ने इस दौरान थानावार लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उपनिरीक्षको को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।डीसीपी ने कहा की अपराधियों की धरपकड़ के लिये अपने -अपने हल्को में उपनिरीक्षक पुलिसकर्मियो के साथ वाहनो की नियमित चेकिंग करे।उन्होने वांछित व वारंटी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
डीसीपी ने कहा पंचायत चुनाव को निर्बाध रूप से कराये जाने के लिये सुरक्षा के दृष्टिगत उपनिरीक्षक से लेकर पुलिसकर्मी तक अपने अपने क्षेत्र के गांवो में पैनी नजर रखे माहौल बिगड़ने व अराजकता फैलाने वाले लोगो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही करे।अर्दली रुम में एसीपी दिलीप कुमार सिहं,मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा,नगराम प्रभारी निरीक्षक मो०अशरफ सहित दोनो ही थानो के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।