लखनऊ। बीते वर्ष कोविड-19 से बचाव के लिए लगे लाकडाउन के दौरान संकटमोचक बन जरूरतमंदो की गाँव-गांव पहुंचकर राशन से लेकर पेट भरने के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करने वाले अमरेन्द्र भारद्वाज वार्ड 19 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का मन बना मैदान में उतरकर गांवो में प्रचार को पहुंचे तो जनता ने कोरोना सकंटकाल के दौरान मदद को आगे आने वाले अमरेन्द्र भारद्बाज को हाथो-हाथो लेकर मतदाताओ ने प्यार दुलार देकर आशीर्वाद दिया।
नगराम के अनैया खरगापुर निवासी समाजसेवी अमरेन्द्र भारद्वाज कोरोना संकटकाल के समय जब पूरे देश मे लाकडाउन लग गया था।उस समय अमरेन्द्र अपनी परवाह किये बिना गांवो में पहुंचकर जरूरतमंदो को खाने के लिये राशन सहित जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के साथ खाने के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम कर भूख प्यास मिटाने के साथ बीमार लोगो के इलाज तक इन्तजाम करने में जुटे थे, अमरेन्द्र भारद्वाज जब विकासखण्ड मोहनलालगंज के वार्ड नम्बर-19 से जिलापंचायत सदस्य पद के लिये चुनावी मैदान में उतरकर गांवो में जाकर मतदाताओ से समर्थन मांगने पहुंचे तो ग्रामीणों ने अमरेन्द्र को हाथों हाथ लेकर गले लगाकर दुलार कर अपना आशीर्वाद दिया।वही कोरोना सकंट काल में मददगार अमरेन्द्र भारद्वाज के समर्थन में उतरे ग्रामीण भी डोर टू डोर प्रचार में जुटे है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: डीसीपी ने अर्दली रूम में कसे पेंच,पंचायत चुनाव को लेकर दिये दिशा निर्देश
अनोखे अंदाज में कर रहे प्रचार
अमरेन्द्र अपने लिये समर्थन जुटाने के लिये रोजाना एक दिन पहले ही अपने समर्थकों की टोली का गठन कर अगले दिन के लिये कौन सी टोली किस गांव जाएगी उसका निर्धारण कर लेते है।साथ ही एक टीम का गठन केवल सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के लिये बना रखी है।http://GKNEWSLIVE.COM