Loksabha Election 2024: इस समय लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है. कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का माहौल बना हुआ है. सत्ता के लालच में सभी पार्टियों के नेता खूब जान सभाएं कर रहे है. आज रायबरेली के हरचंदपुर में एक रैली को सम्बोधित करने राहुल गाँधी पहुंचे थे. राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से लोगों पर अग्निवीर योजना थोपी गई है. जबकि इसका असल मकसद अडानी जैसे उद्योगपति को फायदा पहुँचाना है.
1 जुलाई 2024 को सुबह सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपए आ चुके होंगे।
और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा।
ये है आपके एक वोट की ताकत।
महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात। pic.twitter.com/IuvtvRnv0h
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2024
भीड़ ने पूछा आप कब करेंगे शादी
जब राहुल भीड़ को सम्बोधित कर रहे थे तो भीड़ द्वारा बार-बार एक ही सवाल दोहराया जा रहा था कि राहुल शादी कब करेंगे? जब राहुल ने भीड़ को जोर से आवाज लगाते सुना तो उन्होंने अपने आसपास खड़े लोगों से पूछा कि भीड़ क्या सवाल पूछ रही है. जब खुद ही उन्हें सवाल सुनाई दे गया तो उन्होंने कहा,’अब जल्द ही करनी पड़ेगी.’