Barabanki: गर्मी के चलते लोगों के साथ ही साथ अब वाहनों के हाल भी बेहाल होते हुए नज़र आ रहे हैं. इसी को देखते हुए एक घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि आज सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से अचानक धुआं उठने लगा. धुआँ इतना तेज़ था की मानो ट्रेन के पहियों में आग लग गयी हो. धुएं को देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गयी. उसी दौरान यात्रियों की सूचना मिलने पर लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को मंगलपुर के पास ही इमरजेंसी ब्रेक मार कर रोक दिया. ट्रेन में बैठे यात्री भी अपना-अपना सामान लेकर ट्रेन से बाहर निकलने लगे. हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें:- मेट गाला के बाद अब लोगों की नजरें Cannes Film Festival पर
जांच पड़ताल के दौरान बताया गया कि भीसड़ गर्मी के के कारण पहियों की रगड़ लगने से ऐसा हुआ. साथ ही साथ ये भी बताया जा रहा है कि कुछ पहियों में गड़बड़ी होने के कारण वे चल नहीं रहे हैं, उनके रगड़ लगने के कारण से भी ये घटना होने कि संभावना हो सकती है. हालांकि,अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान यात्री ट्रेन से नीचे उतरकर भीसड़ गर्मी और धूप के बीच में बेहाल होते रहे.