Accident: मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार रात तेज़ आंधी और तूफ़ान की वजह से एक 100 फीट लंबा होर्डिंग नीचे गिर गया जिससे कई लोग घायल हुए हैं. उन तमाम घायलों में 14 लोगों के मरने की खबर भी सामने आई हैं, वहीं इस घटना से जुड़ी हुई एक ताजा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि, विशाल होर्डिंग गिरने वाली जगह पर मलबे के नीचे दो और लोगों के शव दिखाई दिए हैं. जिससे और भी लोगों के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी सांझा की है कि, घटना के 40 घंटे बाद भी खोज एवं राहत बचाव अभियान लगातार जारी है. सूचना के मुताबिक दोनों शवों को कल रात देखा गया था, लेकिन अभी तक उन्हें बाहर नहीं निकला जा सका है.
यह भी पढ़ें: नाले में मिला बोरी में बंधा युवती का शव, पुलिस के उड़े होश
अधिकारियों ने बताया कि, एनडीआरएफ की टीम ने होर्डिंग के नीचे से अब तक कुल 89 लोगों को निकाला है. जिनमें से 14 को मृत घोषित कर दिया गया था. वहीं 75 अन्य लोग घायल हैं. एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट निखिल मुधोलकर ने बताया कि, हम लगातार होर्डिंग के नीचे दबे उन शवों को निकलने का प्रयास कर रहे हैं. हालाँकि ,शवों को निकालने में हमें थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पर हम जल्द ही इस मिशन को पूरा कर लेंगे.