politics: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का आज बुधवार की सुबह निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, माधवी राजे सिंधिया का पिछले तीन महीनों से दिल्ली के प्रमुख अस्पताल में इलाज़ चल रहा था, जिस दौरान उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बीमारी की वजह निमोनिया और सेप्सिस बताई जा रही है. काफी दिनों से बीमारी से ग्रसित होने के कारण आज माधवी राजे ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. सूचना के मुताबिक दिल्ली में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल का 56वां बर्थडे आज, कुछ ऐसा रहा इनका फिल्मी करियर..
बताया जा रहा है कि, दिल्ली अस्पताल में इलाज़ के दौरान माधवी राजे सिंधिया की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसकी वजह से ‘गुना संसदीय क्षेत्र बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व बेटे महाआर्यमन सिंधिया को कभी-कभी चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ जाता था.