Mohanlalganj: लखनऊ के मोहनलालगंज से एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी मोहनलालगंज के कुछ खेत, तालाब और बगीचों में जमीन के नीचे से शराब बरामद की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को जब इस बात कि भनक लगी तो छान-बीन के दौरान 16 मार्च से अब तक जमीन के नीचे दबाई गई कुल 9337 लीटर अवैध शराब और इसे बनाने में इस्तमाल की जाने वाली 1.5 हजार किलो लहन भी बरामद की गयी है. सूचना के मुताबिक क्षेत्र में काफी बड़े पैमाने पर कच्ची शराब को बनाने का गैरकानूनी काम किया जाता है, वहीं आचार संहिता लागू होने के बाद कानूनी सख्ती को देखते हुए शराब और लहन को जमीन के नीचे दबा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस…
हालाँकि, जैसे ही पुलिस विभाग को इस बारे में खबर हुई तो उन्होंने छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर जमीन के नीचे दबाई गई शराबों को बरामद किया. इन शराबों को बरामद करने के बाद पुलिस ने और भी जगहों पर शराबों को छिपाये जाने किआशंका जताई है. ऐसे में ये सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर आचार संहिता लागू होने से पहले और लागू होने के बाद भी कच्ची शराबों को बनाने की रणनिति चलती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी.