Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गरमाई हुई है। वहीं इस्स्में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जुड़ जाने से हलचल और भी तेज हो गई है। इस बीच चार चरणों के चुनाव के बाद पांचवे चरण की तैयारियों को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि, आज गुरुवार 16 मई को अरविंद केजरीवाल यूपी के पूर्व सीएम, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव’ के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लखनऊ में आयोजित किया गया है. चुनाव प्रचार के लिए मिली जमानत के बाद सीएम केजरीवाल इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. जिसके लिए नेताओं द्वारा तमाम रणनीति बनाई गयी है. गौरतलब है कि, इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा बुधवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. जिसमें कांग्रेस के प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव के साथ ही साथ कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: राशिफल: जानें, आपके राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि, ये चुनाव हमारे देश के भविष्य को बचाने वाला चुनाव है. इसीलिए यह चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, यह हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने वाला चुनाव है हमें अपने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाना है नहीं तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे. इसलिए संविधान को बचाने के लिए हमारा चुनाव में जीतना भी बहुत महत्वपूर्ण है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *