Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) से राजयसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट में छिड़ा सियासी बवाल बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी पार्टी से लगातार सवाल किये जा रहे हैं. स्वाति मालीवाल के साथ हुई इतनी बड़ी घटना में अभी तक सिर्फ इतनी कार्रवाई हुई है कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के पूर्व सचिव और सहायक विभव कुमार पर केश दर्ज किया है लेकिन अभी विभव पुलिस की गिरफ्त से दूर है.कल गुरूवार की शाम को पुलिस विभव कुमार को गिरफ्तार करने उसके आवास पहुंची लेकिन विभव वहां मौजूद नहीं था जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें: Horoscope: वृषभ, तुला समेत इन दी राशिवालों को होगी नौकरी में परेशानी
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी हरकत में आ गया है. आयोग ने इस संगीन मामले में विभव कुमार को समन भेजा है. महिला आयोग के समन में यह कहा गया है कि विभव कुमार शुक्रवार 17मई सुबह 11 बजे आयोग कार्यालय में पेश हो. हालांकि विभव के पेश होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. आम आदमी पार्टी ने यह स्वीकार जरूर किया है कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है. अगर चुनाव ख़त्म होने के पहले विभव कुमार पुलिस की गिरफ्त में आ जाता है और उसके बयान में कुछ और नामों के खुलासे होते हैं तो इसका नुकसान आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में हो सकता है.