श्रावस्ती: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर बृहस्पतिवार को कई जिलों में डेंगू के बचाव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बता दें कि कार्यक्रम के दौरान कई विद्यालयों में मौजूद चिकित्सकों ने डेंगू के कारण, बचाव व उसके उपायों के बारे में बताया. वहीं भिनगा व इकौना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को डेंगू मुक्त नगर व गांव बनाने की शपथ भी दिलाई गई. लोगों को इससे बचाव के लिए तमाम तरीके भी बताये गए कि, कैसे हम अपने आस-पास की जगहों को सुरक्षित रख कर खुदको डेंगू से मुक्त कर सकते हैं. इस दौरान नगर पालिका परिषद भिनगा में ईओ डॉ. अनीता शुक्ला ने लोगों को अपने घर, गांव, मोहल्ला व ब्लॉक सहित जिले को डेंगू मुक्त बनाने की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें: बहनों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सामने आई वारदात की बड़ी वजह
अनीता शुक्ला ने बताय कि, हम अपने आस-पास की जगहों को साफ-सुथरा रखें व गंदे पानी को जमा न होने दें, नियमित रूप से अपने घरों की छतों की सफाई करें यदि कहीं एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी रुकता है, तो उसका निस्तारण करें। इसी के साथ ही साथ चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज कटरा में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अंकित अग्रवाल ने भी डेंगू से हो रहे लक्षणों व उसके उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.