Political: पांचवे चरण मतदान के लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं, जिले भर में लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके लिए दूसरे प्रांतों और जिलों से सुरक्षा बलों को बुलाया गया है, जिन्हें जिले में अलग-अलग जगहों पर ठहराया गया है. बता दें कि सुरक्षा बलों के लिए आवासीय व्यवस्था को लेकर 76 स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें ज्यादातर शैक्षणिक संस्थान स्कूल-कॉलेज हैं. इन सभी जगहों पर कब्ज़ा कर लिया गया है. मतदान के अगले दिन यानी 21 मई तक इन सभी स्थानों पर कब्ज़ा रहेगा. बताया जा रहा है कि, जिले में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होना है. वहीं मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए दूसरे जिलों और प्रांतों से अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस और होमगार्ड बुलाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा किसी को न उठानी पड़े.
यह भी पढ़ें: राखी के गर्भाशय में 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर, कहा: सर्जरी के बाद सबको दिखाउंगी
चौथे चरण का मतदान होने के बाद जिले में सुरक्षा बलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि, जिले में जिन 76 स्थानों को चुना गया है, उनमें से एक धर्मशाला और बाकी शैक्षणिक संस्थान (स्कूल-कॉलेज) शामिल हैं. इसी के साथ ही साथ डीएम ने ये भी कहा है कि, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं. बता दें जिले में पांचवें चरण के अंतर्गत 20 मई को मतदान होगा, मतदान के लिए 19 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी.