Politics: देश भर में लोकसभा चुनाव और इसके आने वाले परिणाम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. चुनाव के तीन चरण के मतदान हो चुके हैं, वहीं पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है. इसी बीच एक खबर सामने आई है बताया जा रह है कि, पांच दिन तक चले प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे 118 मतदानकर्मियों में बुधवार को 29 कर्मचारी प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे थे. इस सम्बन्ध में कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है. बता दें कि, विभागाध्यक्षों को पत्र जारी करके 17 मई को हर हाल में प्रशिक्षण में शामिल होने के सख्त आदेश दिए गए हैं. इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक़, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि, गैरहाजिर 29 मतदानकर्मियों का बुधवार को वेतन रोक दिया गया है. संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा गया है, 17 मई को प्रशिक्षण लेने काअंतिम मौका लिए दिया गया है, अगर कोई भी मतदानकर्मी प्रशिक्षण में हाज़िर न हुआ तो मुकदमा किया जाएगा.