Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में हुई मारपीट मामले की जांच जोरों शोरों से की जा रही है और इसमें अरविन्द केजरीवाल के निजी सहयोगी विभव कुमार फंसते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने विभव कुमार के फ़ोन की जांच करनी चाही तो पता लगा कि विभव ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया है, जिससे फोन का सारा डाटा नष्ट हो गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के समय की सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की गयी है. फुटेज में सब ब्लैक शो हो रहा है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार विभव कुमार ने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेट कर दिया है और वह फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं. फ़िलहाल डाटा रिकवर करने के लिए फोन एक्सपर्ट के पास भेजा गया है. दिल्ली पुलिस ने साथ ही यह भी खुलासा किया कि सीएम आवास से अभी तक सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर नहीं दिया गया है. डीवीआर में कैमरा की रिकॉर्डिंग स्टोर होती है. डीवीआर देने के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी कर दिया है. जांच में यह सामने आया है कि सीएम आवास में लगे सीसीटीवी पीडब्लूडी के अधीन हैं. जेई स्तर के अधिकारी के पास सीएम आवास में लगे सीसीटीवी का कोई एक्सेस नहीं है.

इसे भी पढ़ें: राशिफल: राशि अनुसार जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

आपको बताते चलें कि कथित रूप से स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को दिल्ली सीएम आवास के अंदर मारपीट की गयी थी. जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी और अरविन्द केजरीवाल के निजी सहयोगी को इस मामले में मुख्य आरोपी बताया था. जबकि आम आदमी पार्टी का मानना है कि विभव कुमार ने उनके साथ कोई मारपीट नहीं की है और यह सब भाजपा की साजिश है. फ़िलहाल विभव कुमार को 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *