लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण घातक रूप ले चुका है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 30 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि कुलपति बिपिन पुरी दोबारा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने कई विभागों में स्क्रीनिंग सेंटर्स बनाने का फैसला लिया। स्क्रीनिंग के बाद 30 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले।
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5928 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 30 संक्रमितों की मौत भी हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,924 हो गई है। इससे पहले सोमवार को एक दिन में कोरोना के 3,999 मामले आए थे।