माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाया जा चुका है. करीब 15 घंटे में 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में मुख्तार को सुबह तड़के बांदा जेल लाया गया. कड़ी सुरक्षा जांच के बाद उसे जेल में दाखिल कराया गया. यहां चौबीसों घंटे मुख्तार अंसारी पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मुख्तार अंसारी का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है.

दरअसल मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का एक फैन पेज अब्बास अंसारी यूथ ब्रिगेड आजमगढ़ फेसबुक पर बना है. इस पेज पर 25 मार्च को मुख़्तार अंसारी का पंजाब पुलिस के साथ वीडियो पोस्ट किया गया. साथ ही लिखा गया है कि समंदर लांघ दूं मैं वो परिंदा हूं हारा नहीं हूं मैं अभी जिंदा हूं..! #मुख्तारवादी. वीडियो में मुख़्तार अंसारी पंजाब पुलिस की कस्टडी मे दिखायी दे रहा है. वीडियों में एक गाना भी लगाया गया है, जिसके बोल हैं- ‘देखो देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया.’

दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में माफिया मुख्तार अंसारी आराम से चलता दिखाई दे रहा है, वहीं कुछ दिनों बाद उसकी मोहाली में पेशी हुई, उसके बाद बांदा जेल ट्रांसफर के दौरान वह व्हीलचेयर पर दिखाई दिया था.

https://fb.watch/4Je3nd9je7/

कड़ी जांच के बाद मुख्तार हुआ बांदा जेल में दाखिल

डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस की स्पेशल सुरक्षा टीम द्वारा पंजाब की रोपड़ जेल से विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी को आज सुबह लगभग 4.50 बजे जिला जेल बांदा के गेट पर लाया गया और लगभग 5 बजे तड़के उन्हें कारागार के अंदर दाखिल कर लिया गया. लाने वाली पुलिस की स्पेशल टीम तथा जेल अधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षाकर्मियों द्वारा सभी सामानों की जांच की गई. सामानों के साथ-साथ खुद मुख्तार अंसारी को भी अत्याधुनिक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, पोल मेटल डिटेक्टर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेकटर आदि उपकरणों द्वारा तलाशी की गई, जिसमें कोई भी अवैध सामग्री प्राप्त नहीं हुई. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज बांदा के चिकित्सकों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. टीम द्वारा तात्कालिक तौर पर उन्हें स्वास्थ्य की समस्या नहीं बताई गई.

24 घंटे कैमरे की निगरानी में रहेगा

उन्होंने बताया कि कोर्ट से संबंधित उनके अभिलेखों का परीक्षण भी किया गया. मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. उन्हें बैरक नंबर-16 में रखा गया है, जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *