Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सियासी उठा पटक जारी है. उत्तर प्रदेश में सुबह से सियासी गलियारों में खूब हल चल मची हुई है जबसे ये पता चला राजा भैया की पार्टी जन सत्ता दल अखिलेश यादव के समर्थन में आ गई है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा हमें उनकी पार्टी का समर्थन नहीं चाहिए बल्कि भाजपा अपने दम पर चुनाव जीतेगी। इन सब पर कयास लगाए जा रहे हैं शायद भाजपा से ठाकुर नाराज है.
"ये संविधान रहेगा तो हमे आपको अधिकार मिलेंगे, यह संविधान बचेगा तो हमें आपको न्याय मिलेगा, यह बाबा साहब भीमराव जी का संविधान ही संजीवनी है।
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रतापगढ़ pic.twitter.com/fnYJIhhdfH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 23, 2024
आज उत्तर प्रदेश के के प्रतापगढ़ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस रैली को सफल बनाने के लिए कुंडा से विधायक राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता भी जुटे थे. अखिलेश की रैली में हजारों की संख्या में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर पहुंचे थे. इसको लेकर अखिलेश यादव ने मंच से राजा भैया का नाम लिए बिना कहा कि जो नाराज थे, अब तो उनका भी समर्थन मिल रहा है. इस बीच अब राजा भैया को लेकर सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है.
अखिलेश यादव ने मंच से जनसत्ता दल का आभार प्रकट किया, इशारों-इशारों में अखिलेश बोले जो लोग नाराज थे उनका भी समर्थन मिल रहा है….#akhileshyadv #RahulGandhiExposed #loksabhapolls2024 #jansattadal pic.twitter.com/nwpTf1U013
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) May 23, 2024