PuneHitandRun: पुणे में हुए हिट एंड रन केस ने अब नया मोड़ ले लिया है. वकीलों के दांव पेंच और केस में हो रहे हर रोज के उलटफेर से साफ लगने लगा है कि अब इस मामले को उलझाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कुछ दिन पहले नशे में धुत आरोपी नाबालिग वेदांत अग्रवाल (VedantAgarwal) 12 वीं पास करने की ख़ुशी में दोस्तों के साथ पब में शराब की पार्टी करने गया था. पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरस हुआ. आपको बता दे अमीर बाप की औलाद की उम्र महज 17 साल की बताई जा रही है. इन सबके बावजूद वह 3 करोड़ की (पोर्श) porshche स्पोर्ट कार लेकर दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. जब वह पार्टी करके आ रहा था तो उसने रास्ते में स्कूटी सवार 2 लोगों पर कार चढ़ा दी. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Vedant Agarwal का दारु पीते हुए वीडियो वायरल…#VedantAgarwal #pune #Porsche #videoviral pic.twitter.com/ASK2ULmda5
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) May 21, 2024
नए मोड़ पर घूमती कहानी
इस मामले में हर रोज एक नया ट्विस्ट ऐसा सामने आ जाता है। जिसकी वजह से पूरी कहानी ही बदलती दिखाई पड़ने लगी है। ताजा ट्विस्ट उस वक़्त आया जब नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल की तरफ से दावा किया गया कि हादसे के वक़्त वो महंगी तेज रफ्तार पोर्श कार उनका फैमिली ड्राइवर चला रहा था. जबकि वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की हादसे के वक्त गाडी में सिर्फ आरोपी नाबालिग ही था.
The public reportedly caught the boy Vedant Agarwal running after the accident and found no one else in or near the Porsche.
How did this so-called driver appear days later?
Poor people are always exploited or made to suffer.
Shameful and wrong investigation#PuneHitandRun… pic.twitter.com/orTqfYwBOT
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) May 24, 2024