Covid 19: कोविड के नए वेरियंट ने अलग-अलग देशों में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस नए स्वरूप के कुछ मरीज भारत में भी पाए गए हैं। नए स्वरूप के सिंगापुर समेत दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में मामले सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताई है। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग राज्यों में एक सप्ताह तक रेंडम सैंपल लेकर सर्वे करने के निर्देश जारी किये हैं। शनिवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद देश में मिले नए मामलों को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : बिकनी पहन मौनी रॉय ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा.. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि, जून के दूसरे हफ्ते में रेंडम सैंपल सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। हालांकि, कोविड का यह बदला स्वरूप, न तो खतरनाक है और ना ही चिंता की बात है। बतादें की, देश में KP.2 के तकरीबन 290 मामलों की जानकारी मिली है। जिसमें महाराष्ट्र से 148 मामले शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 36, राजस्थान में 21, गुजरात में 23, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, ओडिशा में 17, उत्तर प्रदेश में 8 और कर्नाटक में 4 समेत हरियाणा में 3, मध्यप्रदेश और दिल्ली में एक एक मामला मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, कल हुई महत्वपूर्ण बैठक में कोविड के बदले स्वरूप से प्रभावित हुए मरीज और राज्यों की पूरी जानकारी अधिकारियों के सामने रखी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक जिन राज्यों में ऐसे मामले सामने आए हैं वहां पर सघन निगरानी के साथ-साथ अगले दो सप्ताह तक सैंपलिंग करने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के देश के अलग-अलग राज्यों में नए वैरिएंट और सब वैरिएंट के मामलों पर नजर बनाए हुए है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *