लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। घटना विभूतिखंड के विकल्पखंड 3 की है। हालांकि कुछ समय बाद ये स्पष्ट हुआ कि यह मगरमच्छ नहीं गोह था। जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया।
यह भी पढ़ें : अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, 4 जून के बाद जाने वाली है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की नौकरी
मिली जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड के विकल्पखंड 3 पर मल्हौर पुलिस चौकी के पास यश हाइट्स टावर के दूसरे फ्लोर पर मगरमच्छ जैसा दिखने वाला जानवर पहुँच गया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लखनऊ: विभूतिखण्ड के विकल्प खंड-3 मल्हौर पुलिस चौकी अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर पहुंचा मगरमच्छ, इलाके में मगरमच्छ पहुंचने से मचा हड़कंप। @lkopolice @Uppolice @UPPViralCheck #BreakingNews #viralvideobokep #ShahRukhKhan #KavyaMaran #KolkataKnightRiders #RafahOnFirewwefdgfgdfg pic.twitter.com/Bpo5mn4CjD
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) May 27, 2024
जीव को इस तरह अपार्टमेंट में देख लोगों की सांसे अटक गई और उन्होंने तुरंत ही पुलिस और वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर चिनहट थाने की फोर्स और डिप्टी रेंजर अंकित शुक्ला, वन रक्षक इंदु कुमार सिंह, विनोद कुमार जोशी व मो. फहीम की टीम भी मौके पर पहुँच गई। डिप्टी रेंजर ने बताया चार फीट के गोह को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। जू निदेशक अदिति शर्मा ने पुष्टि की कि यह गोह है। अंकित शुक्ला का कहना है कि, यह खतरनाक नहीं बल्कि शर्मिली प्रवृत्ति का जानवर है। कठौता झील में मगरमच्छ नहीं है। कुकरैल यहां से बहुत दूर है। इसलिए इस अपार्टमेंट तक मगरमच्छ के आने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।