Hair Care: आजकल बालों को सिल्की और शयनी बनाने के लिए बाजरा में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं लेकिन कई बार वह हमारे बालों को सही करने के बजाए उसे और खराब कर देते हैं साथ ही इन केमिकल से बने प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने की वजह से हमें हेयर फॉल का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खा अपनाकर भी अपने बालों का ध्यान रख सकते हैं। आज हम आपको भिंडी से हेयर कंडीशनर बनाना सिखाएंगे जिससे आपके बालों को जरूर फायदा मिलेगा।
hair conditioner बनाने का सामान:-
भिंडी – 10-15
पानी – 2 कप
शहद – 1 चम्मच
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
hair conditioner बनाने की विधि:-
भिंडी से कंडीशनर बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप भिंडी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर एक पैन में 2 कप पानी डालें और उसमें कटे हुए भिंडी के टुकड़े डालकर मध्यम आंच पर मिश्रण को गाढ़ा और चिपचिपा होने तक पकाएं, फिर उसे आंच से उतारें और ठंडा करके किसी साफ कपड़े या छलनी की मदद से छान लें। अंत में इसमें शहद और एलोवेरा जेल मिलकर किसी साफ कंटेनर में स्टोर कर लें। लीजिये तैयार है आपका hair conditioner. इससे आपके बाद पहले से ज्यादा शाइनी और सॉफ्ट हो जाएंगे।
——————
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। इसे पाठक की जानकारी को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। जी.के. न्यूज़ इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। लेख संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।