Share Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 658.50 अंकों की भारी गिरावट के साथ 74,511.95 और निफ्टी 182.35 अंक की गिरावट के साथ 22,705.80 अंकों पर जाकर बंद हुआ। आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली, यही वजह है की बाजार में इतनी बड़ी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में शरीर को ठंडा और पेट को दुरुस्त रखने के लिए खाएं ये स्वादिष्ट रायते
आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, इंफोसिस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट रही। इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।