Weather: प्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बार मई की भीषण गर्मी हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। कल बुलंदशहर 48 डिग्री तापमान के साथ सर्वाधिक गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुलंदशहर इससे पहले 1978 में गर्म हुआ था । बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के कई इलाके भीषण लू व गर्मी की चपेट में रहे।
यह भी पढ़ें : हर वर्ष की तरह इस साल भी उज्जैन आश्रम पर आयोजित होगा जीव, जीवन रक्षक वार्षिक भंडारा
कल लखनऊ का भी पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात का तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, तपती धूप और गर्म लू भी के बीच पारे में क्रमिक गिरावट शुरू हो गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं, पश्चिम यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है।