UP: इस समय प्रदेश भीषण गर्मी ओर लू की चपेट में है। गर्मी के कारण जगह- जगह शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाए सामने आ रही हैं। ताजा मामला सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ लालबाग मुख्य बाजार स्थित एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

यह भी पढ़ें : Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, दो हुए फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहगल वस्त्र भंडार में शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी विकराल थी की उन्होंने बगल में खुली एक ज्वैलर्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर में आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया 10 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका है। कहा जा रहा है कि, शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी थी, हालांकि आग लगने की सही वजह अभी साफ़ नहीं है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *