UP: आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में मतदान किये जा रहे हैं। विभिन्न राज्यों में सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान ही हुआ है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अयोध्या पहुंचकर रामलला व हनुमानगढ़ी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। साथ ही चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है।

यह भी पढ़ें : सीतापुर: पेशेंट ले जा रही एंबुलेंस ने ट्रक में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत 

बतादें कि, अयोध्या में रामलला के दर्शन-पूजन के बाद चिराग ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। मैं भाग्यशाली हूं मुझे रामलला के दर्शन प्राप्त हुए। उन्होंने आगे कहा कि, देश में इस समय महत्वपूर्ण समय चल रहा है। हम बहुत सरलता से 400 पार का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में ध्यान साधना पर कहा कि इससे विपक्ष परेशान हो रहा है। जो लोग सनातन को समाप्त करने की सोच रखते थे, मोदी ने उन्हें झटका दिया है। आगे उन्होने कहा कि, प्रधानमंत्री के प्रति हमें अटूट विश्वास है। देश की आबादी पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *