H5N1: दुनिया के कई देशों में एवियन फ्लू (बर्ड फ्लू) का खतरा तेजी से लोगों में बढ़ता जा रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक, गायों और दूध के माध्यम से यह इंसानों में तेजी से फेल रहा है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा कि, अमेरिकी राज्य मिशिगन में एच5एन1 का दूसरा मानव मामला सामने आया है। इससे पहले अप्रैल में एक व्यक्ति को H5N1 से संक्रमित पाया गया था।

यह भी पढ़ें : वोटिंग के बाद रवि किशन बड़ा बयान, कहा-PM मोदी की साधना ने सूर्यदेव को किया शांत

आपको बतादें की, भारत में भी एच5एन1 वायरस के मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है साथ ही आंध्र प्रदेश (नेल्लोर जिला), महाराष्ट्र (नागपुर जिला), झारखंड (रांची जिला) और केरल (अलपुझा, कोट्टायम और पथानामथिट्टा जिले) में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। हालांकि, सीडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक एच5एन1 वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बर्ड फ्लू के अधिकतर लक्षण इंफ्लूएंजा की तरह ही दिखते हैं। इसलिए समय रहते इसकी पहचान करना जरूरी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *