Ravi Kishan Statement: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कई नेताओं की साख दांव पर है अब देश में किसकी सरकार बनेगी यह तो आने वाली 4 जून को ही पता चलेगा. यूपी की 13 सीटों पर तीन बजे तक 46.83% मतदान हो चुका है. आज वोट डालने के बाद गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज का मौसम जो थोड़ा शांत है वो पीएम नरेंद्र मोदी की साधना का असर है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने साधना में बैठकर सूर्य देवता को भी शांत कर दिया है.
PM Modi is doing meditation to calm down Lord Surya.
Heatwave will go down now & people won't die of heatstroke anymore.
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) #ExitPoll #loksabha_elections_2024 pic.twitter.com/Zef867n6hJ
— Ankit Mayank (@mr_mayank) June 1, 2024
आपको बता दें गोरखपुर लोकसभा सांसद व दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन शुक्ला ने शनिवार को मतदान करने से पहले तारामंडल स्थित संकट मोचन मंदिर में पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ हनुमान चालिसा का पाठ किया. हनुमान चालिसा का पाठ और पूजा करने के बाद रवि किशन पत्नी संग मतदान करने पहुंचे.
लोक सभा चुनाव-2024 के लिए आज गोरखपुर में धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति शुक्ला जी के साथ मतदान किया।
'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण के लिए आप सभी मतदान अवश्य करें।
जय हिंद! pic.twitter.com/hZWJx7wdqw
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) June 1, 2024