Weather: प्रदेश में लगातार निकल रही चिलचिलाती धूप, व लू के थपेड़ों से राहत मिलने लगी है। कल रविवार को प्रदेश में बादलों के आवागमन से कई जिलों में पारा लुढ़का है वहीँ कई जिलों में अभी भी पारा सामान्य से अधिक बना है। हालांकि सभी जगहों पर एक से दो डिग्री की कमी जरूर हुई है। शनिवार को भी ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से पार रिकार्ड हुआ था।
यह भी पढ़ें : राशिफल: इन पांच राशियों को मिलेगी व्यवसाय में वृद्धि, पढ़ें अपना राशिफल
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कल, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, झांसी, गोरखपुर, कन्नौज, कानपुर और आसपास के इलाकों के साथ ही अंबेडकरनगर, अमेठी, फर्रूखाबाद, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतीपगढ़ में भी बौछारें पड़ीं, जिस वजह से मौसम का मिज़ाज थोड़ा नरम हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार को पुरवा हवा के झोंके चलने और बादलों के आवागमन से लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली थी। वहीँ आज ये सोमवार को भी प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि इससे पारे में कुछ खास बदलाव नहीं होंगे।