UP CRIME: योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले रायबरेली का है जंहा पुलिस से तंग आकर महिला ने ज़हर खा लिया है. UP के रायबरेली जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में ICICI बैंक में तैनात क्लर्क रूचि सिंह ने UP पुलिस के एक दरोगा के व्यवहार से आहत होकर जहर खा लिया। गंभीर हालात में युवती को अस्पताल में एडमिट कराया गया। अभी पीड़िता की हालत पहले से बेहतर है.
UP के रायबरेली जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में ICICI बैंक में तैनात क्लर्क रूचि सिंह ने UP पुलिस के एक दरोगा के व्यवहार से आहत होकर जहर खा लिया। गंभीर हालात में युवती अस्पताल में एडमिट है।
क्या था मामला..
रूचि सिंह के ड्यूटी से लौटते समय उसकी गाडी से E रिक्शा लग गई थी। रिक्शा… pic.twitter.com/aM4mDo7myU
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 2, 2024
ये था पूरा मामला
रूचि सिंह के ड्यूटी से लौटते समय उसकी गाडी से E रिक्शा लड़ गई थी। रिक्शा चालक ने रूचि पर FIR कराई थी। आरोप है की विवेचना कर रहे दरोगा अनिल तोमर कॉल करके रूचि को थाने बुला रहे थे। गिरफ़्तारी के साथ ही जेल भेजनें की धमकी भी दरोगा द्वारा दी गई थी। जिससे रूचि मानसिक तनाव में आ गई और जहर खा लिया।