लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ज्यादातर सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। यहां शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। केकेसी, केकेवी, डीएवी, नवयुग, करामत हुसैन जैसे तमाम कॉलेज इसमें शामिल हैं।

1. शिया कॉलेज में 12 से आवेदन
शिया कॉलेज की वेबसाइट www.shiapgcollege.ac.in पर 12 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक में 750 और परास्नातक में 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

सीट की स्थिति
बीएः 1000
बीएससीः 300
बी.कॉमः 750
एलएलबीः 320
बीबीएः 60
बीएससी कम्प्यूटर साइंसः 120

एम.काम अप्लाइडः 60
एमकाम प्योरः 60
मास कम्प्यूनिकेशनः 40
एमएससी जूलाजीः 25
एमए सोशियालाजीः 60
एमए उर्दूः 60

2. महिला महाविद्यालय में भी 12 से आवेदन
महिला महाविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन होंगे। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ निशा गुप्ता ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया की पूरी तैयारियां शुरू लगभग पूरी हो गईं हैं।

सीट की स्थिति
बीएः 900
बीएससीः 480

3. महामाया राजकीय डिग्री कॉलेज में 15 से
मोहान स्थित महामाया राजकीय डिग्री कॉलेज में 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। आवेदन आनलाइन के साथ आफलाइन की भी सुविधा रहेगी।

सीट की स्थिति
बीएससीः 120
बीएः 420
बी.कामः 60

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अंतिम संस्कार के लिए लेना पड़ रहा टोकन, शवदाह गृह में बढ़ रही शवों की संख्या

4. विद्यांत कॉलेज में प्रवेश शुरू
विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू ह गई है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन लिए जायेंगे. आवेदन फीस 700 रुपए है।
यह है सीट का ब्योरा
बीएः 670
बी.कॉमः 320
बी.कॉम (सेल्फ फाइनेंस) 120
एम.कॉम (सेल्फ फाइनेंस) 120
एम.ए सेल्फ फाइनेंसः 60

5. करामत हुसैन में भी आवेदन शुरू
करामत हुसैन गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑफलाइन फार्म उपलब्ध है। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
सीट की स्थिति
बीएः 1075
बी.कॉमः 60
बीएससीः 180
एमए अंग्रेजीः 60http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *