लखनऊ। आगामी 19अप्रैल को द्वितीय चरण के होने वाले प्रधान एवं पंच, बीडीसी के चुनाव के लिए शुक्रवार को मोहनलालगंज व गोसाईगंज ब्लॉक कार्यालय पर अन्तिम दिन प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र भरकर जमा किये। मोहनलालगंज ब्लाक की 78 ग्राम प्रधान व 998 ग्राम पंचायत सदस्यों व 108 क्षेत्र पंचायत सदस्यो के पद के चुनाव के लिए दूसरे व अन्तिम दिन प्रधान पद के लिये 219 व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु 129 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।
यह भी पढ़ें: शिया PG कॉलेज में 12 अप्रैल से मिलेंगे फार्म, इन कॉलेजों में शुरू हुई दाखिले की दौड़
वहीं गोसाईगंज ब्लाक में 76ग्राम प्रधान व 994ग्राम पंचायत सदस्यों, 94बीडीसी सदस्यों के चुनाव के लिए अन्तिम दिन प्रधान पद के लिये 106 व सदस्य पद के लिये615 , बीडीसी पद के लिये113 प्रत्याशियों ने कुल 834 प्रत्याशियों ने अपने नामाकंन पत्र जमा किये। मोहनलालगंज में दो दिनो में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य पदो के लिये कुल 1791 प्रत्याशियों व गोसाईगंज में दो दिनो में तीनो पदो के लिये कुल 1999 प्रत्याशियों ने नामाकंन किये है। उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने बताया दोनो ही ब्लाको में नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार व शनिवार को सुबह आठ बजे से की जाएगी। उम्मीदवार अपने नाम रविवार को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद इसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 19 अप्रैल की सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।https://gknewslive.com