Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए है. इस बार उत्तर प्रदेश में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की हॉट सीट कही जाने वाली अमेठी में इस बार कांग्रेस का जलवा चलता दिखाई दे रहा है. इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) से पिछड़ गई हैं. ईरानी ने पिछली बार कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी को हराकर इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
50 हजार की बढ़त के बीच अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा काउंटिंग स्थल का जायजा लेने पहुंचे.#Amethi #KishoriLalSharma #Congress #LoksabhaElections2024 #CountingDay @KLSharmaAmethi pic.twitter.com/0KnhefA5TE
— The Lallantop (@TheLallantop) June 4, 2024
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा?
किशोरी लाल शर्मा या केएल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं. वह पहली बार 80 के दशक में गांधी परिवार के करीब आए. धीरे-धीरे राजीव गांधी से नजदीकी बढ़ी. साल 1983 में जब पहली बार राजीव गांधी ने रायबरेली और अमेठी में कदम रखा, तब शर्मा भी उनके साथ वहां गए. राजीव गांधी की असमय मौत के बाद गांधी परिवार से उनके रिश्ते और गहरे हुए. एक तरीके शर्मा, गांधी परिवार के ही होकर रह गए.