Kangana Ranaut Video: मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बड़ी घटना घट गई है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सीआईएसएफ की महिला जवान ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ पहले हाथापाई करने की कोशिश की फिर महिला जवान ने एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के थप्पड़ जड़ दिया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांस्टेबल रैंक के CISF अधिकारी ने कथित तौर पर कंगना को तलाशी के दौरान थप्पड़ मारा था. फिलहाल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है.
We Support Kulwinder Kaur 💪
Punjab Di Sherni ❤️#Kulwinder_Kaur #WeStandWithKulwinderKaur pic.twitter.com/9cpCSCT6IW— 𝓽ꪊᠻꪖ𝓲ꪶ (@NoIm077) June 7, 2024
अगर कंगना राणावत पर #Thappad से हमला करने वाली नाराज़ कुलविंदर कौर सम्मानित है तो,
गर्व से कहिये…गांधी पर हमला करने वाले नाराज़ पूज्य गोडसे…,
इंदिरा पर हमला करने वाले नाराज़ सैनिक …,
राजीव गांधी पर हमला करने वाले नाराज़ लिट्टे भी सम्मानित है।वरना कहिये #Kulwinder_Kaur… pic.twitter.com/YgNgJUUTHq
— आध्या श्री (@Aadhya__Sri) June 7, 2024
महिला कांस्टेबल ने केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020 में किसानों के विरोध का जिक्र करते हुए कहा, किसान आंदोलन के चरम के दौरान रनौत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में टिप्पणी की थी कि एक विरोध स्थल पर एक बुजुर्ग महिला को वहां बैठने के लिए 100 रुपये का भुगतान किया जा रहा था. हालांकि उनकी टिप्पणी को व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने यह पोस्ट हटा ली थी.
कंगना ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है. कंगना ने कहा- मैं बिल्कुल सेफ हूं. ठीक हूं. आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ. मैं वहां सिक्यौोरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी.
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024