OathCeremony Modi 3.0: एनडीए संसदीय दल की कल पहली बैठक बुलाई गई. जिसमें सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार रहे. नितीश के कुछ वीडियो X ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे. जिनमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन दल का नेता चुना गया। प्रधानमंत्री ने संसद ह़ॉल में आते ही सबसे पहले देश के संविधान को अपने माथे से लगाया।

आपको बता दें जदयू की ओर से इंडिया गठबंधन को करारा जवाब भी दिया गया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने कहा कि जिस इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को संयोजक तक बनने से इनकार कर दिया था, उसकी ओर से अब पीएम पद तक का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ जाने की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया।

नीतीश कुमार ने आगे कहा, उन्होंने पूरे देश की सेवा की है और पूरा भरोसा है कि जो कुछ बचा हुआ है वो इस बार पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर हर दिन इनके साथ रहेंगे। अगली बार जब आप आएंगे तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *