OathCeremony Modi 3.0: एनडीए संसदीय दल की कल पहली बैठक बुलाई गई. जिसमें सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार रहे. नितीश के कुछ वीडियो X ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे. जिनमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन दल का नेता चुना गया। प्रधानमंत्री ने संसद ह़ॉल में आते ही सबसे पहले देश के संविधान को अपने माथे से लगाया।
बिहार-विहार? संसद के ऐतिहासिक भवन में अपने राज्य के लिए यह मुख्यमंत्री की भाषा है। क्या वे इसी स्वर में देश-वेश, भारत-वारत कह सकते हैं? और सभा-कक्ष वैसे ही हँस पड़ता? नीतीश जी, अब आपकी सार्वजनिक मंच पर मर्यादित बोलने व व्यवहार करने की स्थिति नहीं रह गई है। @NitishKumar pic.twitter.com/syXiRi2wNe
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) June 8, 2024
आपको बता दें जदयू की ओर से इंडिया गठबंधन को करारा जवाब भी दिया गया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने कहा कि जिस इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को संयोजक तक बनने से इनकार कर दिया था, उसकी ओर से अब पीएम पद तक का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के साथ जाने की संभावनाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया।
नीतीश कुमार ने आगे कहा, उन्होंने पूरे देश की सेवा की है और पूरा भरोसा है कि जो कुछ बचा हुआ है वो इस बार पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर हर दिन इनके साथ रहेंगे। अगली बार जब आप आएंगे तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है।”
इधर-उधर जो थोड़ा जीत गया है न, अगली बार जब आइएगा न ऊ सब हार जाएगा', नीतीश की इस बात पर मुस्करा उठे पीएम मोदी@Jduonline @NitishKumar @BJP4Bihar #bihar #biharnews pic.twitter.com/DiEd9scEmf
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 7, 2024