UP: बलरामपुर अस्पताल से एक अजीबो गरीब केस सामने आया है, यहाँ ओटी की टेबल पर घुंघरू बजाते हुए एक बुजुर्ग के ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी कर दी गई। न्यूरो सर्जन डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि 79 वर्षीय रमेश चंद्र शुक्ला के दिमाग के बाएं हिस्से में ट्यूमर था। जो दाहिने हाथ-पैर और बोलने को नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant bikini Photo shoot Image Gallery

डॉक्टर के आगे बताया कि, ट्यूमर दिमाग के हिस्से को दबा रहा था, जिससे दिक्कत बढ़ रही थी, इसलिए इसे जल्द से जल्द हटाना जरुरी था। पर अगर पूरी बेहोशी में मरीज का ऑपरेशन किया जाता तो हाथ-पैर में फालिस पड़ने या आवाज जाने का भी खतरा था, क्योंकि मरीज की उम्र ज्यादा थी। इसी कारण से आधी बेहोशी व सुन्न करके ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज आईसीयू में है, यह ऑपरेशन करीब साढ़े तीन घंटे तक चला था। बतादें कि, ऑपरेशन के दौरान मरीज के दाहिने हाथ-पैर में घुघरू बांधकर बजवाई गई, ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पता चल सके। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि, मरीज की उम्र काफी अधिक होने और उसके दिल, किडनी व चेस्ट की बीमारियों से भी ग्रस्त होने के चलते यह ऑपरेशन चुनौती भरा था। जिसे सभी डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक ख़तम किया। ऑपरेशन टीम में डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एएस चंदेल, डॉ. बीबी भट्ट, डॉ. शुभम, डॉ. गार्गी शुक्ला और नर्स निर्मला मिश्रा, उर्मिला सिंह, सुमन शुक्ला, दया व ओटी स्टाफ गिरीश, कृष और ऋषि शामिल रहे। निजी अस्पताल में करीब दस लाख रुपये के खर्च में होने वाला यह ऑपरेशन बलरामपुर अस्पताल में मुफ्त हुआ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *