Lucknow: बीजेपी को लोकसभा चुनाव में यूपी के अंदर मिली निराशाजनक हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की और उन्हें जनता के बीच जाने, उनकी समस्याएं सुनने और उन्हें सुलझाने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की बनाने का लक्ष्य हर विभाग का है। कार्ययोजना के अनुरूप मंत्रीगण समीक्षा करें। शीघ्र ही पुनः क्षेत्रीय दौरों पर जाए।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा: PDA की रणनीति से हारी नकारात्मक राजनीति 

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार जनता के लिए है। हमें वीआईपी कल्चर स्वीकार नहीं, इसलिए मंत्रीगण जनता के बीच जाएं। जनता से संवाद, समन्वय और संवेदनशीलता की नीति अपनाते हुए कार्य करें। इसके साथ ही CM योगी ने जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। बतादें कि, भाजपा नेतृत्व यूपी में आए चुनाव परिणाम से खुश नहीं है। जिसके चलते समीक्षाएं बैठक कर हार की वजहों और उनको सुधारने के तरीकों पर चर्चा की जा रही है। कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि केंद्र में नई सरकार के शपथ लेते ही यूपी में भी मंत्रिमंडल और पार्टी में बदलाव हो सकता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *