मोदी 3.0: आज तीसरी बार PM नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर देश में NDA सरकार बनाने जा रहे हैं। इस समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के सभी मंत्रियों, मौजूदा और पूर्व सांसदों, राज्यसभा और विधान परिषदर सदस्यों के अलावा प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: जानें, आपके राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा विस्तारक, प्रदेश संगठन के सभी 44 पदाधिकारियों, सभी मोर्चा के अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों, सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों, लोकसभा चुनाव के संयोजक व प्रभारी के अलावा क्लस्टर प्रभारियों व इस बार चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया है। वहीँ विदेशी मेहमानों में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह में सम्मिलित होंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।