लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले में बीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी आम नागरिक जागरूक नहीं हो रहे हैं। लोग बिना मास्क घूम रहे है. इस वजह से प्रभारी डीएम और एसपी ने सड़क पर उतर कर राहगीरों को बिना मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी डीएम ने दुकानदारों की डांट लगाई और बिना मास्क लगाए लोगों को कोई भी वस्तु नहीं देने की सख्त चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर

बता दें कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 12 दिनों में 250 से अधिक संक्रमित मिले हैं। जिले में पिछले दिनों दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्नाव में अभी 236 सक्रिय केस हैं. जिले में लोग कोरोना के बढ़ने के बावजूद जागरूक होते नजर नहीं आ रहे। इसी को लेकर प्रभारी डीएम सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एसपी आनंद कुलकर्णी और एएसपी शशिशेखर सिंह ने सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क का प्रयोग के लिए जागरूक किया। प्रभारी डीएम और एसपी ने शहर की सब्जी मंडी में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में अधिकारियों ने शहर के अतिव्यस्त मार्केट धवन रोड और बड़ा चौराहा पर बिना मास्क के निकले लोगों को मास्क देकर जागरूक किया। अधिकारियों ने लोगों को मास्क न लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *