PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment: सरकार बनते ही मोदी जी एक बार फिर से एक्शन में आ गए हैं. सरकार गठन के बाद प्रधानमंत्री ने पहला फैसला करोडो किसानों के हित में लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान विधि की 17वीं किस्त जारी की. इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि क्षेत्र के लिए आगे और काम करते रहेंगे.
Committed to Seva, ensuring Sushasan… 🇮🇳
After being sworn in as Prime Minister for the third time, PM Shri @narendramodi signed his first file authorising the release of 17th instalment of PM Kisan Nidhi. This will benefit 9.3 crore farmers across the country. pic.twitter.com/BV2u35NBwW
— BJP (@BJP4India) June 10, 2024
आपको बता दें तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को पहला तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना पर साइन करते हुए 17वीं किस्त को जारी कर दिया है. 17वीं किस्त के तहत सरकार की ओर से कुल 20 हजार करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन होगा. जो की किसानों के अकाउंट में दो- दो हज़ार करके पहुंच जायेगा.