Weather: प्रदेश में धूप की तल्खी बढ़ने से पारा भी काफी ऊपर पहुँच गया है। सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 45 पार हुआ, इस दौरान 14 शहर लू की चपेट में रहे। कल राजधानी लखनऊ में भी पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, कल अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पूरे प्रदेश में पारे में वृद्धि हो रही है। वहीँ दिन की अपिश के कारण रात के न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि जारी रही।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मकर राशि वालों को होगा धन लाभ,पढ़ें अपना राशिफल
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, अरब सागर से नमीयुक्त हवा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बादलों का आवागम रहेगा लेकिन इससे पारे में कोई भी बदलाव नहीं होगा। वहीँ लगातार बढ़ती गर्मी और लू को लेकर कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और इसके आसपास के इलाकों में भीषण लू को लेकर आरेंज अलर्ट, जबकि बहराइच, कन्नौज, कानपुर देहात, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मैनपुरी, इटावा, औरैया, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व आसपास लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।