UP News: रविवार रात को जम्मू-कश्मीर के रियासी में और आज बुधवार को कठुआ की तहसील हीरानगर के गांव सैडा सोहल में एक बार आतंकवादियों ने लोगों पर जानलेवा हमला किया है. इस बीच सुरक्षा कर्मी भी आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. आतंकी हमलों पर सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की बसपा सुप्रीमो मायावती ने सराहना करते हुए विपक्ष को इसपर राजनीति न करने की सलाह दी है.
1.जम्मू/कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। अर्थात् हमला किया गया है। यह अति दुःखद व निन्दनीय है।
— Mayawati (@Mayawati) June 12, 2024
यह भी पढ़े: क्या आप भी गर्मियों में है कील मुहांसों से परेशान, लगाए ये फेस पैक
बता दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, जम्मू कश्मीर में अभी हाल ही में जो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है, यह अति दुःखद व निन्दनीय है। ऐसे आतंकी तत्वों को ढेर करने के लिए, सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं यह सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि, बसपा इसका समर्थन करती है लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नहीं है।
2.तथा ऐसे आतंकी तत्वों को ढे़र करने के लिए, सरकार व सुरक्षा बलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है। बी.एस.पी. इसका समर्थन करती है। लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नही।
— Mayawati (@Mayawati) June 12, 2024