UP : यूपी में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। प्रदेश के जयादातर इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुँच गया है। यूपी में इतनी गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें :लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में उठा धुआं, जान बचाने के लिए चलती ट्रेने से कूदे यात्री
जिसपर विचार करने के बाद मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने यह फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है। बतादें की, अब बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। गौरतलब है कि, बिशन गर्मी को देखते हुए, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने और उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को और भेजे पत्र में कहा है कि, वर्तमान में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू की चपेट में है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना किसी के लिए भी ठीक नहीं होगा। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाए।
प्रदेश के 28 शहर भीषण लू की चपेट में:-
इस समय शुष्क व गर्म पछुआ हवा के कारण पूरा आसमान साफ है जिसके चलते सूर्य की तीखी धूप के कारण गर्मी और लू काफी बढ़ गई है। प्रदेश के 28 शहर लू की चपेट में रहे। कई जिलों में पार 46 डिग्री के पार पहुँच गया है। मौसम विभाग ने अभी 15 जून तक ऐसे ही हालात रहने के आसार जताए हैं।
इन शहरों में अलर्ट जारी:-
गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढञ, हाथरस, एटा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, श्रावस्ती, सीतापुर, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्तनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरूखाबाद और आसपास में लू और भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।