Weather: प्रदेश ही नहीं इस समय पूरा देश प्रचंड गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कहीं लू तो कहीं तीव्र लू जैसे हालात रहे। शनिवार को कानपुर दिन के 46.3 डिग्री तापमान और रात के 35.2 डिग्री पारे के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अभी आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, झांसी, उरई, हमीरपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, बस्ती तीव्र लू की चपेट में रहे। वहीँ 18 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। जिसके प्रभाव से बादल छाने के आसार हैं। जिस कारण कई इलाकों में बारिश के बाद पारे में गिरावट आने के आसार हैं।
दक्षिण-पश्चिम मानसून:-
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ सकता है। इसके बाद ही मानसून के उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि तब तक सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व उसके आसपास के इलाकों में तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन शहरों में भी लू का अलर्ट जारी:-
गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सहारनपुर गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।