नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सभी लोग परेशान थे कि आखिर कार राहुल गांधी किस सीट से सांसद बने रहेंगे. आज राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब कुछ स्पस्ट कर दिया है. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फैसला लिया है. वह केरल की वायनाड सीट से इस्तीफ़ा देंगे. मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाद्रा वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से अपनी चुनावी पारी का आगाज करते हुए उपचुनाव लड़ेंगी. अगर प्रियंका उपचुनाव जीतती हैं तो यह पहली बार होगा कि वह सांसद के रूप में संसद में प्रवेश करेंगी. साथ ही पहली बार, गांधी परिवार के ये तीनों सदस्य – सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका – एक साथ संसद के सदस्य होंगे.
LIVE: Special press briefing by Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi in New Delhi. https://t.co/jw9wmQqQo2
— Congress (@INCIndia) June 17, 2024
प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता से की अपील
प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता से अपील करते हुए कहा मैं नहीं चाहती की वायनाड के लोगो को राहुल गांधी की कमी महसूस हो, मैं कड़ी मेहनत करूंगी और मैं सभी को खुश करने और एक कुशल प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी.” उन्होंने आगे कहा उपचुनाव को लेकर मेरे अंदर किसी भी प्रकार का भय नहीं है.
राहुल गांधी जी रायबरेली की सीट से सांसद रहेंगे.
वे वायनाड से भी चुनाव लड़े, वहां के लोगों का प्यार भी उन्हें मिला है. इसलिए हमने यह तय किया कि वायनाड से श्रीमती प्रियंका गांधी जी चुनाव लड़ेंगी.
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/A2iIr77MkB
— Congress (@INCIndia) June 17, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने लगाया परिवारवाद का आरोप
कांग्रेस का फैसला आते ही भारतीय जनता पार्टी तुरंत एक्शन में आ गई.भाजपा ने इस फैसले के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह परिवारवाद की राजनीति का स्पष्ट मामला है. केंद्र में सत्तारूढ़ दल के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘इससे साबित होता है कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं, बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है.’