UP : प्रदेश में रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला सुल्तानपुर से सामने आया है, यहाँ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को एक ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पीटीएस अधिकारियों ने परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें : जानिए गर्मियों में सत्तू पीने के 5 गजब फायदे…
मिली जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत भटवली गांव के मूल निवासी हेड कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार झा इस समय कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अमहट में तैनात थे। वह 16 नवंबर 2023 को पीटीएस में भर्ती हुए थे।
लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर ट्रक ने रौंद:-
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, आज सुबह वे कुछ घरेलू सामान लेने के लिए सेंटर से निकले थे। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर पहुंचे ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस मंजर को देखते ही बड़ी संख्या में पीटीएस स्टाफ घटना सथल पर पहुंचा और आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम:-
इस घटना से मृत हेड कांस्टेबल के परिवार में मातम छा गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पीटीएस अधिकारियों ने परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीँ इस गठना के तुरंत बाद हरकत में आई लंभुआ और कोतवाली देहात पुलिस ने ट्रक को लंभुआ गाँव के करीब पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि, मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।