मोहनलालगंज। निगोहा से संवारिया लेकर मोहनलालगंज आ रही विक्रम टैक्सी में शनिवार को गौरा गांव के पेट्रोल पम्प के पास पीछे से तेज रफ्तार में आयी कार ने टक्कर मार दी,जिसके बाद टैक्सी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी ओर टैक्सी के नीचे दबकर चालक की मौके पर मौत हो गयी,टैक्सी के अंदर फंसी सवारियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने मां-बेटे सहित घायल अन्य सवारियो को बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां मौजूद डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को छुट्टी दे दी।वही विक्रम टैक्सी के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा है।
जानकारी के अनुसार निगोहा के भगवानपुर गांव निवासी बृजलाल उर्फ बब्लू(28)वर्ष चालक था ओर विक्रम टैक्सी चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था।शनिवार की शाम चालक बृजलाल विक्रम टैक्सी में निगोहा से सवारियां बैठाकर मोहनलालगंज आ रहा था,टैक्सी जैसे ही हाइवे पर गौरा गांव की पेट्रोल टंकी के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार में आयी अनियंत्रित कार ने पीछे से विक्रम टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी ओर उसके नीचे दबकर चालक बृजलाल की मौके पर मौत हो गयी,वही टैक्सी में फंसी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर दौड़ आस-पास के लोगो ने घायल सवारियों को बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी,तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्नाव के पुरवा निवासी अशिफ अली व उनकी मां तस्लीम कौसर सहिय अन्य सवारियों को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल सवारियों को छुट्टी दे दी।वही पुलिस ने परिजनो के आने के बाद मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया विक्रम टैक्सी के मालिक ओमकार जायसवाल की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली कार व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया गया है।
मासूमो के सिर से उठा पिता का साया,मचा कोहराम…
विक्रम टैक्सी चालक बृजलाल की मौत की खबर उसके भगवानपुर स्थित घर पहुंची तो कोहराम मच गया,पत्नी श्री देवी गश खाकर गिर पड़ी ओर होश आने पर उसके आंखो के आंसू नही थम रहे थे वो यही कह रही थी,पति ने आज से विक्रम टैक्सी ना चलाने का वाद कर मालिक के घर खडी कर आने की बात कही थी,लेकिन वो नही लौट सका।वही माता-पिता सहित परिजनो का भी रो-रोकर बुरा हाल था।मृतक चालक के एक मासूम बेटी आरूषि व बेटा सनी है,दोनो के सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिये उठ गया।